

रुद्रपुर- राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष एवं विधायक राजकुमार ठुकराल ने बयान जारी कर बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसके संयोजक समाजसेवी संजय ठुकराल एवं राधेश शर्मा होंगे l इस दौरान तिरंगा यात्रा के संयोजक संजय ठुकराल ने बताया कि तिरंगा यात्रा 14 अगस्त की शाम गांधी पार्क से पैदल प्रारम्भ की जाएगी और मुख्य बाजार,शहीद भगत सिंह चौक,गल्ला मंडी मार्ग, पाँच मंदिर, गुड़ मंडी,विधवानी मार्किट, अम्बेडकर चौक होते हुए गांधी पार्क पर तिरंगा यात्रा का समापन किया जायेगा l
संजय ठुकराल ने कहा की तिरंगा यात्रा देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों एवं देश के लिए शहीद हुए उन महापुरुषों को समर्पित होगी। जिन्होंने माँ भारती की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर दिया उन्होंने शहर के सभी सामाजिक,धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनो से 14 अगस्त की शाम तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करने का आह्वान किया l
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक राधेश शर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त रुद्रपुर माँ भारती के जयघोषों से गुंजयमान होगा उन्होंने कहा कि तिरंगा तिरंगा यात्रा में शामिल होकर आइये हम माँ भारती के चरणों में विलीन हुए देश के महान शहीदों को नमन करें और अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें l