
– अज़हर मलिक
काशीपुर –
काशीपुर – नगर में बेतहाशा बढ़ते अतिक्रमण को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी और सहायक नगर आयुक्त की संयुक्त टीम ने आज अतिक्रमण को चिन्हीकरण का काम कर दिया। चिन्हित अतिक्रमण को तोड़ने के आदेश दिये गए है।
इसके अलावा तहसील और कोतवाली परिसर की दीवाल पर कब्ज़ा ज़माये बैठे लोगो को भी सूचित किया गया है कि वो स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले,अन्यथा नगर निगम की और से उसे हटा दिया जायेगा। अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन से अतिक्रमणकारियो हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दे जिले का ऐतिहासिक नगर काशीपुर अतिक्रमण की वजह से बदरंग हो गया है। शहर की खूबसूरती के साथ ही सड़को पर अतिकर्मण की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बन गई है। लोक निर्माण विभाग सड़को को जितना चौड़ा करता है उससे ज़्यादा सड़के सिकुड़ जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़को तक लगा कर सड़क को संकरा कर दिया जाता है।

यही नहीं,नगर निगम द्वारा कई बार व्यापरियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी दिये गए है। लेकिन इसके बाबजूद व्यापारियों द्वारा दुकान से बाहर सामान लगाकर सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसकी वजह से शहर में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो रही है, व्यापारियों द्वारा प्रशासन के निर्देशों को लगातार ही अनदेखा किया जा रहा है।
अब संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा अतिआक्रमण को लेकर एक्शन मोड में है, उन्होंने अतिक्रमण हटाने को लेकर कमान अपने हाथों में लेते हुए बाजार में कई व्यापारियों को नोटिस जारी किया साथ ही कई दुकानों के बाहर रखा गया सामान भी जब्त किया, इसके साथ ही व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी सड़कों पर सामान रख कर अतिक्रमण करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, यही नहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधीनस्थ अधिकारियों को भी लगातार अतिक्रमण को लेकर बाजार में सचल दस्ता बनाकर लगातार छापेमारी के निर्देश दिये है। संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा का कहना है कि नगर में किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।