

ऊधम सिंह नगर – किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन मॉडल डिग्री कॉलेज के भवन का औचक निरीक्षण कर, अधिकारियों से जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
ऊधमसिंह नगर के किच्छा विधानसभा के खुर्पिया फार्म की 13 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे मॉडल डिग्री कॉलेज का विधायक राजेश शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को दो मॉडल डिग्री कॉलेज दिये गए थे, जिसमें से एक मॉडल डिग्री कॉलेज किच्छा को मिला था। किच्छा को मिले मॉडल डिग्री कॉलेज को 12 करोड़ की लागत से तैयार कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर दिया है कि जिस भवन मे डिग्री कॉलेज का संचालन होना है, उस भवन को हर हाल मे सितंबर के पहले सप्ताह तक तैयार किया जाये, जिससे वर्तमान सत्र का संचालन नवनिर्मित भवन में शिक्षा सत्र का संचालन शुरू कराया जा सके। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा को विकास का मॉडल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना, लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग, हाईटेक बस अड्डे का निर्माण, मुंसिफ कोर्ट का संचालन एवं निर्माण समेत दर्जनों ऐतिहासिक कार्य किच्छा के विकास को गति प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे पर कार्य कर रही है, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। इसके उपरांत भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यदायी पेयजल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एके त्यागी एवं कॉक्स प्राईवेट लिमिटेड के स्वामी हिमांशु पंडित को निर्देशित करते हुए कहा कि मॉडल डिग्री कॉलेज मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण मे अच्छी गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाए,ताकि बच्चों को पता रहे कि सरकारी भवन भी अच्छी गुणवत्ता से बनाए जाते है।
वही कॉक्स प्राईवेट लिमिटेड के स्वामी ने बताया कि कॉलेज का मुख्य भवन 12500 स्क्वायर फीट एवं छात्रावास 6000 स्क्वायर फीट मे बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर कार्यदायी पेयजल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ऐके त्यागी,जेई विजय वर्मा,डिग्री कॉलेज की प्रचार्य ऊषा डोगरा,प्रो नरेश गंगवार,साईट इंजीनियर मो आदिम खान एवं भाजयुमो जिला मंत्री हर्ष गंगवार, सुनील पांडे, सभासद संदीप अरोरा, रंजीत नगरकोटी, शोभित शर्मा, सुनील पांडे समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।