

हल्द्वानी – उत्तराखंड में कांग्रेस अब विधानसभा से पहले यह संकेत देने की कोशिश कर रहीं है,कि वो युवाओ को तरजीह दे रही है। अब राज्य में वो युवाओ को अपना पदाघिकारी बनाकर कांग्रेस को मज़बूत करना चाहती है।
उत्तराखंड कांग्रेस ने वरुण प्रताप सिंह भाकुनी को प्रदेश महामंत्री एवं पीसीसी बनाया है। वरुण प्रताप सिंह कालाढूंगी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके है और उनके भीतर युवाओ को जोड़ने की ज़ज़्बा है।
वरुण प्रताप सिंह भाकुनी ने ‘इंडिया नज़र’ से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने हम पर भरोसा किया है। पार्टी के संगठन को मज़बूत करने में कोई कोर कसार वाकई नहीं रखेंगे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में अराजकता भ्रष्टाचार और मंहगाई चार्म पर है,आमजन इससे बहुत पभावित है। इस बार मतदाता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा,ऐसा मेरा विशवास है।
वरुण का कहना है की जनता भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा आम जनता देख चुकी है और इस बार कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिये बेताब है। बेरोजगारी, महंगाई और लोगों में हताशा अपने चरम पर है जिसका जवाब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी।
वरुण प्रताप सिंह भाकुनी को नई जिममेदारी देने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया जा रह है। कांग्रेस जनो ने शीशमहल काठगोदाम स्थित उनके कार्यालय पर पहुंच कर उनका फूल मालाये पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस के नेतागणों में वरुण की नियुक्ति से बहुत खुशी व उत्साह है। उनका कहना है कि एक युवा को यह जिम्मेदारी देकर पार्टी ने बहुत बढ़िया काम किया है, क्योंकि उन्हें संगठन का अच्छा अनुभव है और वह पार्टी संगठन में नई जान फूंक सकेंगे।
स्वागत कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री सैयद रिहान, विधानसभा अध्यक्ष (सोशल मीडिया) भास्कर कांडपाल एवं ब्लॉक सचिव अनीता बिष्ट,मेघा शर्मा, मीरा जोशी, इंदर सिंह, गौरव सिंह, भरत पांडेय, शुभम पांडेय, महानगर महासचिव गौरव पालीवाल, अमन कुमार, समीर अहमद, सरन संधू, दीपक शर्मा, तुषार गुप्ता व अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।