

बाजपुर – मकान बेचने के नाम पर ठगी करने वाली पीएसी की एक महिला पुलिस कर्मी और तीन अन्य लोगो पर 6 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच करा रही है।
यह मामला ऊधम सिंह नगर जिले की बाजपुर कोतवाली में दर्ज किया गया है। जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में 31वी वाहिनी पीएसी में तैनात महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता उसके बेटे राजकुमार और देवर कैलाश के खिलाफ श्याम लाल गंगवार नामक पीड़ित ने बाजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता पर आरोप है कि उसने श्याम लाल गंगवार से मकान बेचने के नाम पर 6 लाख रुपये लेने के बाद मुकर गई। जिसके बाद पीड़ित श्यामलाल गंगवार ने एसएसपी से इस पूरे मामले को लेकर तहरीर सौंपी थी। जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच करने के बाद बाजपुर कोतवाली पुलिस ने महिला पीएसी कर्मी कुसुमलता उसके पुत्र राजकुमार व देवर कैलाश पर आईपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि एक पुराने मकान को लेकर एक महिला पुलिस कर्मी के विरुद्ध श्यामलाल गंगवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला पुलिस ने उनसे रक़म भी ले ली और मकान भी नही दिया पैसे को लेकर मारपीट ओर गाली गलौच करने का भी जिक्र किया गया है। तहरीर में 6 लाख की रक़म हड़पने का हवाला है बाकी जांच कर अग्रिम करवाही की जाएगी।