
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – शिक्षा की आभा बच्चो के साथ ही स्कूल के स्टाफ की लगन और मेहनत से बिखरती है ,ऐसा ही कर दिखाया है, कन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों ने जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि ‘कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती हैं’।
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर के छात्रों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा का बेहतरीन रिजल्ट दिया। जिसमें कक्षा 12वीं की कॉमर्स वर्ग की छात्रा, अतिशय मदान 96%, साहिल छाबड़ा ने भी 95%, सुयश मिगलानी ने 93.5%, एवं आर्निश खुराना ने 91.5% अंक हासिल किए।

वहीं विज्ञान वर्ग के साहिल बाठला ने 96%, स्मृता खंडेलवाल ने 96%, नंदिनी अरोरा ने 96% , रिवराज सिंह संधु ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

छात्रों से बातचीत करने पर उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता स्कूल मैनेजमेंट एवं अपने गुरुजनों को दिया। छात्रों के अनुसार इन सभी लोगों के बिना उनकी यह जीत संभव नहीं ना थी । विद्यालय के निदेशक पुनीत छाबड़ा, निर्देशिका श्रीमती साक्षी छाबड़ा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी खेत्रपाल जी ने सभी छात्र छात्राओं को ढेरों बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।