
रुद्रपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ऊधमसिंहनगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नजीमाबाद में स्वीकृत पेयजल योजना में अभी तक कार्य शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने को निर्देशित किया। बैठक मे किच्छा विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने स्वीकृत योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट विभाग से प्रस्तुत करने को कहा और अपनी नाराजगी व्यक्त की।
विभाग ने जेई के पद रिक्त होने के कारण धीमी गति से हो रहे कार्यों से अवगत कराया, जिस पर विधायक राजेश शुक्ला ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग तय समय सीमा के अंदर ही योजनाओं को अति शीघ्र पूरा करें।
बैठक में जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारीयो ने विधायक राजेश शुक्ला से जल संस्थान में जिला ऊधमसिंहनगर में 16 जेई के पद रिक्त होने से अवगत कराया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने बैठक में ही सचिव नितेश झा से टेलीफोन से वार्ता कर अवगत कराया। जिसपर सचिव नितेश झा ने 10 दिनों के अंदर 10 जेई ऊधम सिंह नगर जिले को आवंटित करने को आश्वस्त किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच सके लेकिन अधिकारियों के लापरवाही के चलते स्वीकृति योजनाएं लंबित पड़ी हुई हैं। इस अधिकारियों को सही करना होगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त है की जायेगी।