
रूद्रपुर – विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नं. सात आजादनगर में सरस्वती मण्डल के घर से राजू राजभर के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश राठौर ने की।
इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराया जायेगा। श्री ठुकराल ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य धरातल पर उतारे जा रहे हैं। रूद्रपुर विधानसभा को माॅडल के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में कई सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। अभी कई और सड़कों का निर्माण होना हुआ है।
विधायक ठुकराल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनहित के कार्यों के लिए खुलकर धन खर्च किया जा रहा है। सरकार ने कोरोना काल में भी विकास कार्यों को थमने नहीं दिया। वर्तमान में पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर धरातल पर उतारा जा रहा है। श्री ठुकराल ने कहा भाजपा सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
इससे पूर्व श्री ठुकराल का वहां पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अनीता बरेठा, राधा विश्वास, सरस्वती मण्डल, कैलाश राठौर, शिव कुमार शिब्बू, सीमा बैरागी, मीना राजपूत,मोनिका ढाली, जितेन्द्र बरेठा, गंगा राम, तारा सिंह, वीर सिंह, अभिमन्यु, रामू गुप्ता, राजवतन, नत्थू लाल, गंगा देवी, आशा मण्डल, अन्नू मण्डल, ज्ञान प्रकाश आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।