– विक्की रस्तोगी
नोएडा – उत्तरप्रदेश के नोएडा में रहने वालों के लिए उनसे जुड़ी हुई हित की खबर है। अन्य मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब उद्योग नगरी नोएडा में भी वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ हो गया है। अब नोएडा के रहने वाले घर बैठे ट्रैफिक चालान भर पाएंगे।
चालान भरने के लिए उन्हें कोर्ट की भागदौड़ नही करनी होगी। वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होगी। VCOURTS.GOV.IN पर लॉग इन कर ट्रैफिक चालान और जुर्माना भरा जा सकेगा। मतलब की अब आप घर बैठे एक क्लिक पर ट्रैफिक चालान भर पाएंगे।
साथ ही इसका एक लाभ और है कि ट्रैफिक अपराध दोहराने वाले का भी पता चल सकेगा,क्योंकि चालान भरते वक्त नियमों का उल्लंघन करने वालो का डेटा पहले से सिस्टम में होगा। 90 दिनों के अंदर ई चालान भरने की समय सीमा है।
वर्चुअल कोर्ट के उदघाटन के मौके पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुनेश्वर नाथ भंडारी, जस्टिस उमेश कुमार और उत्तरप्रदेश सरकार के एडिशनल चीफ सेकेट्री अवनीश अवस्थी भी मौजूद थे।