

हल्द्वानी – उत्तराखण्ड के कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अलीगढ़ डेंटल क्लिनिक का फीता काट कर भव्य शुभारंभ डॉ इरम सलीम की सास रुकसाना तबस्सुम व उनके ससुर इकतेदार उल्लाह ने किया।
आपको बता दे कि डॉ इरम सलीम ने कड़ी मेहनत के बाद बरेली की रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर बीडीएस की डिग्री हासिल की फिर उसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के महावीर गंज इलाके में अपना क्लिनिक स्थापित किया।
डॉ इरम सलीम ने बताया की वो दात से संबंधित सभी बीमारियो का इलाज करती है और दूसरे क्लिनिको के मुक़ाबले उसका पैसा भी कम लेती है और साथ ही उन्होंने बताया की हमारे यहा आर.सी. टी. (रूट कैनाल ट्रीटमेंट) डेन्टल इंप्लांट ,कंप्यूटर द्वारा दातों की जांच ,डिजिटल एक्सरे,अल्ट्रासोनिक विधि द्वारा दातों की सफाई एव पॉलिशिंग के साथ साथ सभी इलाज किए जाते है।
कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, कांग्रेस नेता मतीन सिद्दीकी, सपा नेता शोएब अहमद व हल्द्वानी एसपी सिटी जगदीश चंद्र भी पहुंचे और SO वनभूलपुरा प्रमोद पाठक पीआरओ एसएसपी नैनीताल नंदन सिंह रावत के साथ साथ शहर के कई गणमान्य लोगो ने पहुंचकर बधाई दी।