– अज़हर मलिक
काशीपुर – उत्तराखंड की सियासी पिच पर आम आदमी पार्टी अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही है। लेकिन उसे अपने तौर-तरीकों से खेलने के लिए रणनीति का खाका तैयार कर रही है। कांग्रेस या फिर भाजपा से इतर आम आदमी पार्टी आमजन में अलग सन्देश देना चाहती है। जहाँ वो विपक्षियों पर हमलावार है वही अपनी राजनीतिक ज़मीन भी तैयार कर रही है। जिससे लोगो में उसका आकर्षण बढ़ रहा है।
काशीपुर में आम आदमी पार्टी ने युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के बड़े माने जाने वाले और मुख्यमंत्री का चेहरा अजय कोठियाल से युवाओं ने सीधे युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उनके मन की बात जानी।
अजय कोठियाल ने कहां कि युवा संवाद आपसे जुड़ने और आपकी जिज्ञासाओं से रूबरू होने का एक माध्यम है। हमारा मकसद युवाओ की सोच को जानना और उन्हें सही दिशा देना है। चुनाव में सभी राजनैतिक पार्टिया अपने अपने घोषणा पत्र जारी करती है। लेकिन जब वो सत्ता में आती है,तो अपने घोषणा पत्र में किए गये वादे भूल जाती है।

हम यहां युवा संवाद के जरिए युवाओं से बात सीधे बात कर रहे है कि चुनाव में कैसे एजेंट होने चाहिए ? आमजन और युवाओ से उनके विचारो के सीधे जाना जा रहा है कि पार्टी का लीडर कौन होगा ? आगामी विधानसभा में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए ? एक तरह से यह रायशुमारी है। हम अपना आकलन कर आपको इसके निर्णय से जल्द अवगत करायेंगे। आम आदमी पार्टी अब युवाओ से पूछ कर भविष्य तय करेगी अपनी राजनीती पार्टी का।
उन्होंने कहा कि आम आदमी का मकसद आम जनता की राय पर चलती है,उसकी पहली प्राथमिकता उनकी मूल भूत समस्याओ का समाधान कराना है।