
– उवैस सिद्दीकी
रुद्रपुर – सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को ऊधम सिंह नगर जिले के दौरे पर हैं। रुद्रपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी उनका जोरदार स्वागत किया सीएम का यह गृहक्षेत्र है और इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है, ऐसे में जनपद वासियों को मुख्यमंत्री के इस दौरे के कई उम्मीदें है. साथ ही जिले के लोगों को भी कई सौगात मिल सकती है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी का अपने गृह जनपद का ये पहला दौरा है, रोड शो में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, किच्छा और रुद्रपुर विधायक राजेश शुक्ला,राज कुमार ठुकराल सहित जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा और पूर्व सांसद बलराज पासी भी मौजूद थे। . सीएम धामी पर फूलों की वर्षा कर कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनका स्वागत किया।
आज सुबह पंतनगर हवाई अड्डे पर स्टेट प्लेन से लैंडिंग के बाद वे सड़क मार्ग से रुद्रपुर के गांधी पार्क पहुंचे जहां हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया,ढोल नगाड़े की थाप के बीच सीएम धामी का रोड शो शुरू हुआ,रुद्रपुर के अलग-अलग रास्तों से होकर सीएम का रोड शो भाजपा जिला कार्यालय पर समाप्त हुआ। सीएम धामी को अपने बीच पाकर बाईक रैली में शामिल खास तौर से युवा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे साथ ही मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम के तहत सीएम लोगों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. दो दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह जनपद पहुंचे हैं. भाजपा जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जिला कार्यालय में हुआ स्वागत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिला कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। विधायक राज कुमार ठुकराल ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और तलवार भेट कर स्वागत किया।