
रूद्रपुर – विधायक राजकुमार ठुकराल ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद,अवर अभियंता हरीश बसेड़ा के साथ हंस विहार फेस 1 से फेस 2 तक की सड़कों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सड़क बनवाने के लिए शासन को जल्द से जल्द इस्टीमेट भेजकर सड़क निर्माण करने के निर्देश दिये।
विधायक ठुकराल ने कहा कि जनता को सड़क पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है मूलभूत सुविधाओं को उपलब्धता में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्री ठुकराल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनहितों का प्राथमिकता से निराकरण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। आने वाले दिनों में उधम सिंहनगर को कई सौगातें मिलने जा रही है।उन्होंने कहा भाजपा सरकार में कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा।
इस अवसर पर लखविंदर सिंह ,राकेश शर्मा बबलू सागर,पवन कुमार पांडे, रमेश चंदौली, राजेश ग्रोवर विधायक प्रतिनिधि, अजय नारायण सिंह,के एस बिष्ट, सुरेंद्र कपकोटी, अवतार सिंह,हरीश भाकुनी,मनोज पंत,कमलेश श्रीवास्तव, मनीष सिंघल, मान सिंह आदि मौजूद थे।