– विक्की रस्तोगी
मुंबई – पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कानूनी चक्कर मे बुरे तरह फंस चुके है। राज कुंद्रा को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया। जहां राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। जानिये आज कोर्ट में क्या कुछ हुआ।
मुम्बई की प्रॉपर्टी सेल ने बताया कि राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बंनाने और उन्हें बेचने के कारण आर्थिक फायदा हो रहा था। वियान कंपनी के अकाउंट में बहुतायत विदेशी मुद्रा रखी गई है। पुलिस ने राज कुंद्रा का मोबाइल फोन सीज कर लिया है जिसकी डिटेल्स को खंगाला जाएगा। राज कुंद्रा के बयानों को दूसरे आरोपियों के बयानों से क्रोस चेक किया जाएगा। पुलिस राज कुंद्रा और दूसरे आरोपी रयान जॉन की ज्यादा से ज्यादा दिनों की कस्टडी चाहती थी।
अधिवक्ता अबाद पोन्दा राज कुंद्रा के कोर्ट में वकील थे। उन्होंने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि पुलिस राज कुंद्रा की अवैध कस्टडी मांग रही है। कानून को ध्यान में रखते हुए राज की कस्टडी बिल्कुल भी नही दी जानी चाहिए। पुलिस को ये बताना चाहिए कि क्यों राज कुंद्रा की कस्टडी के लिए बिना वे इस केस की जांच जारी नही रख सकते।
केवल 2 सेक्शन ही गैर जमानती है। सेक्शन 420 और 67 A सेक्शन 420 में सात वर्षों की सजा होती है और 67A में पांच साल की।
पोर्नोग्राफिक कंटेंट केस में पांच फरवरी 2021 को केस दर्ज हुआ था। सोमवार रात कुंद्रा के घर में छापेमारी कर तलाशी ली गई थी। राज के पक्षकार अधिवक्ता ने कोर्ट में सवाल उठाते हुए पूछा कि क्यों पुलिस ने राज कुंद्रा को सेक्शन 41 के तहत समन नही दिया और उनका बयान दर्ज नही लिया। बिना किसी मौके के क्यों राज को गिरफ्तार किया गया ?