– मुन्ना अंसारी
लालकुआँ – पुलिस के रवेये से नाराज पत्रकारों का एक शिष्टमंडल नैनीताल में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ से मिला। पत्रकारों ने उन्हें एक ज्ञापन सौप कर अपनी मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया।
गौरतलब है कि नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के नैनीताल जनपद की कमान संभालने के बाद से ही लालकुआँ मे घटित कई बड़ी घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी मे किया जा रहा है। जिससे लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों के द्वारा खुलासे से सम्बंधित कई खबरें प्रभावित हो रही है। जैसे की कल लालकुआँ में होटल मे महिला की हत्या के सन्दर्भ मे आज मामले का खुलासा हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुउद्देश्य भवन मे किया गया है।
यही नही, पूर्व मे पत्रकारों द्वारा लालकुआँ मे घटित घटनाओ का लालकुआँ मे ही किये जाने की मांग की गई थी। जिसमे आगे से बड़ी घटनाओं का लालकुआँ मे ही खुलासा किये जाने का आश्वासन एसएसपी द्वारा दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी लालकुआँ की घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी मे किये जाने से आक्रोशित आधा दर्जन पत्रकारों का शिष्टमंडल आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र अजय रोतेला से मिला और अपनी समस्याये उनके सम्मुख रखते हुए ज्ञापन सौपा। वही पत्रकारों ने पुलिस के रवेये पर नाराजगी व्यक्त की जिसके बाद उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
ज्ञापन देने वालों मे वरिष्ठ पत्रकार उमेश सिंह राणा, शेलेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सचिन गुप्ता, चन्द्र मोहन जोशी मौजूद थे ।