

काशीपुर – तेज़ी से विकसित हो रहे काशीपुर क्षेत्र में अपराध भी तेज़ी से बढ़ रहे है,इसमें सबसे दुस्साहसिक अपराध चैन स्नैचिंग का है। बीते पंद्रह दिनों में चैन स्नैचिंग की घटनाएं करके अपराधियों से सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और इन घटनाओ के खुलासे के लिये एसओजी और पुलिस टीम ने लगभग डेढ़ सौ से लेकर दो सौ तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल डाला। जिसका परिणाम यह निकला कि पुलिस ने तीन लोगो को चिन्हित करके दबोच लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कोतवाली परिसर में खुलासा करते हुए बताया कि इन तीन घटनाओं से पुलिस प्रशासन ने चिंता व्यक्त की थी, पुलिस ने तीनों घटनाओं में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई तीनों चेने बरामद कर तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जो लोग यूपी से आकर उत्तराखंड में इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते हैं उन पर अब पुलिस पैनी नजर रखेगी, साथ ही उन्होंने पुलिस के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समय-समय पर बॉर्डर व रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बरतें।