– नाहिद खान
ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय पर बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधरने के लिये अब बेतरतीब ढंग से हो रहे टैम्पू,ई रिक्शा को व्यवस्थित रूप से रुट के हिसाब से ही संचालित करने का रोड मैप उप संभागीय कार्यालय में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बी के सिंह ने तैयार कर लिया है। जिसको लागू किया जा रहा है। इससे सड़को पर अनावशयक रूप से सड़को पर मंडराते टैम्पू और ई-रिक्शा से निजात मिलेगी।
‘इंडिया नज़र’ से बातचीत में बी के सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिये परिवहन विभाग बहुआयामी दिशाओ में काम कर रहा है। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला कर लोगो को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया था तथा ट्रेफिक नियमो की जानकारी दी गई थी।
उन्होंने कहा इसके लिए सिडकुल सहित ट्रांसपोर्ट,ट्रक यूनियन,रोडवेज और जितने भी यातायात से जुड़े लोग और संघठन थे ,उनको इसमें शामिल किया गया था। इनका नेत्र परीक्षण से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया था। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से स्कूली बच्चो को भी जागरूक किया गया। सड़क जागरूकता का प्रचार प्रसार किया।
बी के सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये अब टैम्पू और ईरिक्शा के रुट निर्धारित कर दिए गए है। उनको कलर कोड दिये गये है। एक रुट का वाहन दूसरे रुट पर न जाये। कोई भी इनका उल्लंघन करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस व्यवस्था को संचालित करने से पहले इनकी मीटिंग एसपी यातायात के साथ की गई थी और उनके सुझाव के अनुसार ही पार्किंग एवं वाहन संचालन की रूप रेखा तैयार की गई है। अब इस व्यवस्था को जल्दी ही लागू की जायेगी .जिससे नगर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।
उनका कहना है कि इसके अलावा दो पहिया वाहन चालकों को सड़क पर अपने वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिये जिससे वो सुरक्षित रह सके। साथ ही चौपहिया वाहन चालकों को भी सीट बैल्ट और रेड लाईट के नियमो का पालन करना चाहिये। सबके सहयोग से ही यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।