

नई दिल्ली – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के दिल्ली आवास पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के समग्र विकास अपेक्षा की उत्तराखंड के दोनों नेताओं के बीच तकरीबन आधे घंटे तक मुलाकात रही।
वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने भी केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास पर पहुंचकर उन्हें मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।