

काशीपुर – उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव नजदीकी है जिसको लेकर सभी पार्टियों की गतिविधियां तेज होती हुई दिखाई दे रहे हैं। पार्टियों के दिग्गज कहे जाने वाले
नेता लगातार अपने कार्यकर्ताओं को ऑक्सीजन देने और पार्टी का कुनबा बढ़ाने के लिए दौरे पर निकल चुके हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल भी कुमाऊं के भ्रमण के दौरान काशीपुर पहुंचे।
कुमाऊं के अपने पहले दौरे पर रामनगर युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कर्नल अजय कोठियाल काशीपुर कार्यालय पर पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली में अजय कोठियाल का जोरदार स्वागत किया।
साथ ही उन्होंने मीडिया से रूबरू होते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड की जनता को फ्री बिजली फ्री घोषणा पर तंज कसतेेेे हुए कहा कि फ्री बिजली देने के लिए पहले ब्लूप्रिंट तैयार किया जाता है। सरकार के मंत्री द्वारा अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं, परंतु यह वही अधिकारियों के पिछले 50 महीने से जनता पर लगातार महंगाई की मार डालने का काम कर रहे हैं और बिजली का रेट में इजाफा कर रहे हैं,भाजपा के ऊर्जा मंत्री यह वादा पूरा कर पाएंगे इसमें संशय है ?
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता को भाजपा सरकार लाभ पहुंचा सकती है और दिल्ली मॉडल उत्तराखंड में लागू करना चाहती है, तो दिल्ली सहित तीन से चार लोगों कमेटी बनाकर उत्तराखंड की जनता को राहत देने का कार्य करें उसमें आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में लागू करने में उनकी मदद करेगी।