
देहरदून – उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निज़ाम आने के बाद लगातार वो अपनी नई छवि बनाने की कोशिश कर रहे है। अब राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देशित कर जनहित में एक और फैसला करवाया है।
राज्य वासियों को अपनी नौकरी, पासपोर्ट या वीजा प्राप्त करने के लिये पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिये थाने कोतवालियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
अब यह सुविधा घर बैठे ऑनलाईन प्राप्त कर सकते है और आपको घर बैठे ही पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) प्राप्त हो जायेगा। जिससे लोगो को काफी रहत मिलेगी।
राज्य सरकार पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) की सुविधा लेने के लिये मोबाइल एप्लीकेशन ‘देवभूमि मोबाइल एप्प’ या ‘उत्तराखंड पुलिस के सिटीजन पोर्टल’ पर आवेदन कर सकते है। पुलिस क्लीयरेंस के लिये मात्र ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑनलाइन 50 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जिसके बाद पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) आपके ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
आपको बता दे कि राज्य के काफी छात्रों और विदेशो में नौकरी के इच्छुक लोगो को इससे काफी सुविधा मिलेगी। इससे पहले इसे प्राप्त करने के लिये आवेदक को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।