

बाजपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 26 लाख रुपए की विधायक निधि से क्रय की गई मशीनों का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने क्षेत्र की जनता के समस्याओं का समाधान करने की बात कही है।
बता दें कि बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते लंबे समय से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने की क्षेत्र की जनता द्वारा मांग की जा रही थी। जनता की मांग का संज्ञान लेकर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने विधायक निधि से आधुनिक अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन खरीदने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 26 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की थी। विधायक निधि से खरीदी गई अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन का शुभारंभ करने के लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने फीता काटकर और अल्ट्रासाउंड मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
जिसके उपरांत स्वास्थ्य केंद्र में 80 लाख रुपए की लागत से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन का क्षेत्र की जनता को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य संबंधी जो भी जरूरतें होंगी उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।