
बाजपुर – निकटवर्ती ग्राम नंदपुर नरका टोपा के एक शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर सस्ता गल्ला विक्रेता के खिलाफ की गई शिकायत के बाद खाद्य पूर्ति अधिकारी मौके पर पहुचें। जहा खाद्य पूर्ति अधिकारी ने शिकायतकर्ता ओर ग्रामीणों से पूछताछ की ओर साथ ही बयान दर्ज किए।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को राहत देने के लिए 3 माह तक निशुल्क राशन दिए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन बाजपुर के गांव नंदपुर नरका टोपा में सट्टा कल्याण क्रेता द्वारा लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले निशुल्क राशन पर सेंधमारी की जा रही है। जिसको लेकर रहीस अहमद ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर सस्ता गल्ला विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी।
शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद बाजपुर के खाद्य पूर्ति अधिकारी केके बिष्ट गांव नंदपुर नरका टोपा पहुंचे। जहां खाद्य पूर्ति अधिकारी ने शिकायतकर्ता और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान शिकायतकर्ता रहीस अहमद ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेता दीपा रानी के पुत्र द्वारा एक माह का ही लोगो को निशुल्क राशन दिया गया है और दो माह से निशुल्क राशन का वितरण नही किया जा रहा। इस दौरान रहीस अहमद ने कार्यवाही की मांग की है। वही खाद्य पूर्ति अधिकारी केके बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।