
बाजपुर – उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामले पर बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार धर्मांतरण पर कानून बनायेगी, जिससे लव जिहाद जैसी घटनाओं को होने से रोका जा सके।
बता दें कि देशभर में धर्मांतरण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, वही उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण पर कानून बनाकर आरोपियों पर कार्यवाही करने की पहल की है। बाजपुर पहुंचे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कश्मीर में सिख समाज की दो छात्राओं का जबरन धर्मांतरण कराए जाने पर निंदा व्यक्त की और साथ ही प्रदेश में जल्द धर्मांतरण पर कानून बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मांतरण पर कानून बनाने का विचार कर रही है और जल्द ही इस कानून को लागू किया जायेगा, जिससे धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लग सके और आरोपियों को सजा दी जा सके।