

रुड़की – यहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के महज कुछ ही दूरी पर गंगनहर में मासूम बच्चे मौत की खौफनाक छलाँग लगा रहे हैं और मौके पर मौजूद तमाशबीन बनी भीड़ इस करतब का खूब लुत्फ उठा रही है। वही स्थानीय पुलिस भी इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है, जँहा पर आए दिन इस गंगनहर में डूबने से मौते होना भी आम बात है।
आपको बता दें कि रुड़की की गंगनहर पर 40 से 50 से फ़ीट की ऊँचाई वाले लोहे की पुल से एक युवक अपनी ज़िन्दगी दांव पर लगा कर खौफनाक छलाँग लगा रहा है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहा है। वही अभी भी रुड़की के मेन बाजार गंगनहर पुल पर गर्मी से निजात पाने के लिए छोटे-छोटे मासूम बच्चे छलाँग लगा रहे हैं और राहगीर इस करतब का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

ऐसा करना जान जोखिम में डालना है, इन बच्चो की जान खतरे में है,यह सब कुछ दिन दहाड़े हो रहा है न तो पुलिस इन्हे रोक पा रही है और न ही केनाल विभाग इन पुलों की सुरक्षा जाली लगा रहा है जिससे बच्चो की जान जोखिम से बच सके।