
रुद्रपुर – ग्राम कीरतपुर की एकता विहार कॉलोनी में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कॉलोनी वासियों को करोना कोविड-19 के बचाव के लिए आयुष किट वितरित की। विधायक ठुकराल ने कहा कि कोरोना से सावधानी से ही बचाव है।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु निःशुल्क कोरोना किट देने की व्यवस्था की है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा निःशुल्क वैक्सीनेशन का कार्य देश में चल रहा है, विधायक ठुकराल ने कहा कि हमें वैक्सीन के प्रति जागरूक होना है और दूसरों को भी करना है विधायक ठुकराल ने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया l
इस दौरान संजय ठुकराल ग्राम प्रधान निर्मला सिंह मुरली सिंह दल शेर सिंह दीपक कुमार वर्मा दीपक शर्मा आशीष राणा ऋषि पाल कंबोज रिंकू कंबोज भीम सिंह रावत सत्यवान सिंह संदीप कुमार राकेश कुमार राजीव कुमार सूरज बिष्ट रितु पूजा वर्मा ममता देवी सीमा देवी कुसुम देवी गौतम बहादुर सुरेंद्र सुरेंद्र रावल विजय शर्मा मदन बिष्ट मंजू देवी बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे।