
गोवंश की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य

रुद्रपुर- भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की जयंती पर 10 जुलाई तक सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत आज दूसरे दिन भारत विकास परिषद के सदस्यों ने कनकपुर गौशाला पहुंचकर प्रबंधकों को गोवंश के लिए चारा, दवाइयां और कैटल फीड वितरित किया। परिषद के अध्यक्ष राजकुमार बिंदल ने कहा कि हिंदू धर्म में गोवंश की पूजा की जाती है। ऐसे में गोवंश की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कहीं भी असहाय गोवंश मिलता है तो उसे तत्काल गौशाला पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला की देखरेख करना सभी का दायित्व है। ऐसे में परिषद की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। शाखा के सचिव सीए अमित गंभीर ने कहा की गोवंश को बचाने के लिए श्री चंद्रकांत अरोरा जी जैसे सोच के व्यक्तियों का आगे आना बहुत ही जरूरी है।

इस दौरान पंडित नारद जोशी, परिषद के महामंत्री अमित गंभीर ,महेंद्र गोयल, दीपक अरोरा, संजय ठुकराल, विपिन लूथरा, राजेश जैन, पंकज बांगा, सानिया गंभीर ,राकेश बंसल और गौशाला के संरक्षक चंद्र अरोरा आदि मौजूद थे। संरक्षक अरोरा ने कहा कि गौशाला में प्रतिदिन गोवंश की सेवा की जाती है और विभिन्न संगठनों के माध्यमों से भी समय-समय पर सहयोग मिलता है ।उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का सेवा पखवाड़ा सराहनीय कार्य है। जिसके तहत परिषद के सदस्य विभिन्न स्थानों पर जाकर सेवा कर रहे हैं।