

ऊधम सिंह नगर – जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कुमाऊँ के पहले बाल मित्र थाने का रुद्रपुर कोतवाली में उद्धघाटन किया गया। यह अपने आप में अनोखा बाल मित्र थाना है,जहाँ बच्चो की आपराधिक प्रवृत्ति को रोकने के लिये अच्छा सौहार्द माहौल मिलेगा और ऐसे बच्चो को अपराध से दूर करने के लिये प्रयास किये जायेंगे।
दलीप सिंह कुँवर ने बताया गया कि बाल मित्र थाने में बेहतर काउंसलर रहेंगे जो बच्चों की बेहतर काउंसलिंग कर उन्हें अपराधों से दूर रखने की कोशिश करेंगे। थानों में आने वाले बच्चाें को बहुत ही ज्यादा सौहार्द माहौल मिलेगा। यहीं नहीं, बिना किसी भय के बच्चों की बहुत ही प्यार से काउंसलिंग भी की जा सकेगी।
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे बच्चों में अपराध करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना आसान होगा। बाल मित्र थाने बच्चों की काउंसलिंग बेहतर तरीके से की जाएगी। किसी भी अपराध में यदि बच्चों का नाम आता है, तो वे पुलिस से भयभीत न होकर यहां आ सकेंगे। इसके साथ ही कुछ ऐसी महिलाएं भी आती हैं जिनके साथ बच्चे होते हैं तो वे भी यहां पर खेल सकेंगे।
इसके अतिरिक्त यदि कोई गायब बच्चा ढूंढने के बाद थाने लाया जाता है तो उसके लिए भी यहां अच्छा माहौल मिलेगा और यदि किसी अपराध में कोई बच्चा पकड़ा जाता है तो उसे बाल थाने में रखा जाएगा। बाल थाने में घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। थाने में खेलने, पढ़ने आदि की सुविधा मिलेगी। इस व्यवस्था का मकसद बाल अपराधियों को सुधारना है। बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए थाने की दीवारों पर कार्टून और परिसर में खेल के सामान भी रखे गए हैं। उक्त कार्यक्रम में एसपी सिटी श्रीमती ममता वोहरा, सीओ सिटी अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट, कोतवाल विजेंद्र साह व अन्य अधिकारी,कर्मचारी गण मौजूद थे।