
काशीपुर – उत्तराखंड की भाजपा सरकार में चार साल तक मुख्यमंत्री रहे त्रिवेन्द्र सिंह रावत का काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, स्व० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस मौके पर प्रदेश में सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में भाजपा सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन सेवा कर मिसाल कायम की है।
उन्होने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार ने पुरी तरह से जनता को राहत देने का काम किया है, लगातार अपने चार सालों का बखान करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार ने भी बडे कदम उठाये है, जिसपर बड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी गयी, वहीं नेतृत्व परिवर्तन पर पूर्व सीएम ने कहा कि नये और ऊर्जावान युवा नेतृत्व को पार्टी ने प्रदेश की कमान दी है, वो काम करके बूढे हो गये थे, इसलिए पार्टी ने परिवर्तन कर नया चेहरा जनता को दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि आने वाले चुनावों में पार्टी मजबूत स्थिति में जनता के बीच सरकार के विकास कार्यों को लेकर उतरेगी।