
– मुन्ना अंसारी
लालकुआँ – चुनावी मौसम के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है, उत्तराखण्ड मे आप के होने वाले आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देने लालकुआँ पहुँचे आप के नैनीताल-ऊधम सिंह नगर जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना ने लालकुआँ स्थित कार्यालय मे कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए आगामी चुनाव के कार्यक्रमो पर चर्चा की। साथ ही उत्तराखण्ड मे चल रहे कार्यक्रम हर गाँव कोरोना मुक्त मे सहभागिता कर रहे जिम्मेदार पदाधिकारियों से फीडवेक लिया।
इस दौरान नैनीताल-ऊधम सिंह नगर जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना ने कहा कि कुछ कार्यक्रम राजनीतिक से हटकर भी आयोजित किये जाते है,जब कोरोनाकाल मे भाजपा और कांग्रेस पार्टी घरो मे बैठी हुई थी तब आप के कार्यकर्ताओं ने आगे आकर राशन वितरित किये और हर गाँव कोरोन मुक्त के तहत घर-घर जाकर लोगो के तापमान की जांच करते हुए जरूरतमंदो को कोरोना किट भी उपलब्ध करवाई जिसको जनता ने सराहा है ।
इस दौरान नैनीताल-उधम सिंह नगर जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना, आप नेता दीपक पांडेय, संगठन मंत्री सुरेश जोशी, लालकुआँ सर्किल इंचार्ज ओमपाल कश्यप, हल्दूचौड़ सर्किल इंचार्ज प्रकाश पांडेय, सोशल मिडिया प्रभारी देवेन्द्र कार्की, बिन्दुखत्ता सर्किल इंचार्ज जगदीश रोतेला, बूथ अध्यक्ष नूर हसन, नारायण सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।