
बाजपुर – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक तांड़व मचाया हुआ है, जिसका नतीजा यह है कि पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर हैं। जिससे कि सड़कों ने भी नदी का रूप ले लिया। ऊधम सिंह नगर के बाज़पुर क्षेत्र की दबका नदी का है, जहां जांच को गयी पुलिस टीम नदी की सड़क पर फंस गई जिससे बमुश्किल ग्रामीणों ने बाहर निकाला। जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया ।
लगातार उत्तराखंड में हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है, तो मैदानी इलाकों में नदियां उफान हैं। जिससे मैदानी इलाकों के लोगो को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं बारिश लोगो के लिए परेशानी का सबब भी बन गयी है। जिसका नतीजा है कि ऊधम सिंह नगर के बाज़पुर कोतवाली की बन्ना खेड़ा चौकी पुलिस को इस आपदा का शिकार होना पड़ा। हुआ यूं कि बन्ना खेड़ा चौकी के दो सिपाही निजी वाहन से कोसी दबका नदी गऊ घाट पर एक जांच के लिए गए थे, जिस वक्त यह इस रास्ते से गए थे उस वक्त रास्ते पर पानी नही था जब वह बापसी आये तब उन्हें सड़क नदी के रूप में मिली । जिससे वह वहीं फंस गए जिन्हें मुश्किल से ग्रामीणों ने बाहर निकाला। जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।