
– संदीप पांडेय
रुद्रपुर – एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, टीम ने अवैध शराब व बीयर की लगभग एक हजार से अधिक पेटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये से अधिक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब किसी अन्य प्रदेश की मानी जा रही है, जिससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी करते हुए एक युवक को 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर टीम ने बगवाड़ा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें टीम को गोदाम से बियर व अवैध शराब की करीब एक हजार से अधिक पेटी बरामद हुई है। बरामद शराब किसी अन्य प्रदेश की बताई जा रही है।
वहीं शक है कि पकड़ी गई शराब नकली भी हो सकती है। फिलहाल गोदाम से बरामद शराब की गिनती जारी है व अग्रिम कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है। बता दें गोदाम का अनुबंध किसी कंपनी के साथ बीयर के लिए हुआ था व गोदाम वर्ष 2016 से बंद पड़ा था।