– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – गुरुनानक चेरिटेबल सोसाइटी की पहली वर्षगांठ के अवसर पर देश विदेश में कोरोना से मृत लोगो की आत्माओं की आत्म शांति हेतु श्री सहज पाठ साहिब आरं भ करवाए गए थे। जिन का भोग आज प्रात: 7 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दशमेश नगर आवास विकास रुद्रपुर में पड़ा। जिसमें कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मृत व्यक्तियों की आत्मिक शांति हेतु अरदास की गई । इस मौके पर नगर की तमाम समाज सेवी संस्थाओं सहित शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर भी अरदास में शामिल हुए। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान लंगर एवं मीठे पानी की छबील का वितरण हुआ। इस मौके पर समाज सेवी भारत भूषण चुघ ने गुरु नानक चैरिटेबल सोसायटी द्वारा जनहित में पिछले काफी समय से कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 3.90 लाख लोगों का कोरोना वायरस की चपेट में आकर समय ही निधन हो गया है।जिससे उनके परिवार के समक्ष कई परेशानियां भी आई। उन्होंने कहा कि सभी मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज सामूहिक अरदास की गई। उन्होंने कहा कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से थमी नहीं है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने व अपने परिजनों के जीवन की रक्षा के लिए पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही जिन परिवारों के सदस्य कोरोना महामारी में बिछड़ गए हैं उनकी हर संभव मदद करने के लिए भी सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। गुरु नानक चैरिटेबल सोसायटी अध्यक्ष दलजीत सिंह व हेल्प टू अदर सोसायटी अध्यक्ष जगजीत सिंह गोल्डी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं हमेशा पीड़ित परिवार के साथ हैं। इस दौरान सोसाइटी के नरेंद्र सिंह, सुखपाल सिंह, जसप्रीत सिंह, करनैल सिंह, जगविंदर हरविंदर सिंह चुघ, डॉ. रितिक बठला,डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. प्रक्षय अग्रवाल, शहीद भगत सिंह सेवादल के अरुण चुघ, गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट आर्य, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व संजय ग्रोवर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।