

रुद्रपुर – भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल ने देहरादून में आयोजित मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नजूल भूमि पर बसे लोगो को फ्री होल्ड करने ,पट्टा देकर मालिकाना हक़ दिलाने का मुद्दा उठाकर इसका जल्द निराकरण कराने की मांग की।
ठुकराल के अनुसार मुख्यमत्री ने आश्वासन दिया है,इस मामले में जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जिससे काफी समय से लंबित यह मामला हल हो सके।
इसके अलावा विधायक राज कुमार ठुकराल ने अपने क्षेत्र में की विकासिये योजनाओ की घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए चर्चा की। जिसमे मुख्यरूप से झील शटर के सामने से शिव नगर होते हुए ट्रांजिट कैंप तक सड़क निर्माण,गाबा चौक से डीडी चौक और वह से मेडीसीटी तक सड़क निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग पर महतोष मोड़ से बलजीत सिंह की मूर्ति तक सड़क निर्माण मुख्य है।
इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट नगर,अनाज मंडी और ट्रेचिंग ग्राउंड और जूनियर अधिवक्ताओ के लिये जिला जजी परिसर में एक करोड़ रूपये की लागत से चेंबर का निर्माण कराया जायेगा। इन विकास योजनाओ के शुरू होने से क्षेत्र के काफी नागरिक लाभान्वित होंगे।
राज कुमार ठुकराल का कहना है कि उनके क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान जो काम रुके हुए थे,उन्हें तेज़ी से कराया जायेगा।