– संदीप पांडेय
रुद्रपुर – नगर में लगातार हो रही विद्युत कटौती के विरोध में आज रुद्रपुर व्यापार मंडल ने अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता का घेराव कर विधुत व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की।
व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही कटौती बन्द नहीं की गई, तो व्यापारी अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन देँगे। उनका कहना है कि भीषण गर्मी में व्यापारी ही नहीं आम जनमानस बेहाल है। एक तो लाॅक डाउन के कारण व्यापारी परेशान है और जिस दिन बाजार खुलता है उस दिन बिजली कटौती कर दी जाती है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा ने चेतावनी दी है कि यदि कटौती बंद नहीं हुई तो वह चुप नहीं बैठेंगे।
विदित हो कि लगातार हो रही विधुत कटौती से लोग बेहाल है,आज इसी मुद्दे को लेकर व्यापारियों ने अपना गुस्सा विधुत विभाग पर उतारा।