
– संदीप पांडेय
रुद्रपुर – ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर मे कल दो सगे भाइयों की मेड विवाद के बाद हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज इस हत्याकांड का एसएसपी ने खुलासा कर दिया। यह दोनों हत्या दरोगा की लाइसेंसी राइफल से उसके भाई राकेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू मिश्रा ने की थी। पुलिस ने दरोगा के खिलाफ भी 30 आर्म्स एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि इस हत्याकांड में जिस राइफल से 5 राउंड गोलिया चली थी,,उसको मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू मिश्रा को उत्तर प्रदेश के बहेड़ी जिला बरेली से गिरफ्तार कर लिया यह नेपाल भागने की फिराक में था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 315 बोर की राइफल बरामद की है। हत्या में इस्तेमाल हुई राइफल उत्तराखंड पुलिस के काठगोदाम थाने में तैनात दारोगा राजेश मिश्रा की है,राकेश मिश्रा उनका भाई है। पुलिस ने उनके खिलाफ भी 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत नगर मलसी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड कल खेत की मेड़ का विवाद होने पर हुआ था। जिससे गांव और आसपास काफी रोष व्याप्त था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे हत्याकांड में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें मुख्य अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही अन्य नामजद आरोपियों की जांच की जा रही है जांच के बाद उनके खिलाफ भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।