

किच्छा – युवा आम लोगो के बीच कोरोना महामारी के दौर में लोगो को जागरूक करने के लिये लगातार अपना अभियान चलाये हुए है,इसी कड़ी में नगर के उदयीमान युवा नेता और भारतीय युवा मोर्चे के कुमायूँ संयोजक विवेकदीप सिंह भी अपनी युवा टीम के साथ क्षेत्र में लगातार भृमण कर लोगो को कोरोना के प्रति सचेत करने का काम कर रहे है।
विवेकदीप सिंह का कहना है कि भले ही क्षेत्र में कोरोना के केस काफी हद तक हम हुए है,लेकिन अगर हमने ज़रा सी भी असावधानी बारात दी तो इसके परिणाम दुखद होंगे। भरिये जनता युवा मोर्चा के साथी उन गरीब और विपन्ना से जूझ रहे लोगो के बीच जाकर एन-95 मास्क,सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की किट अलग अलग क्षेत्रों में वितरित करवा रहे है ,जिससे लोगो के बीच जागरूकता बनी रहे।
उन्होंने बताया कि पूरे कुमायूँ मंडल में युवा टोलिया क्षेत्र में घूम रही है,साथ ही हम अपने उन युवा साथियो को कोरोना वारियर्स से सम्मानित भी कर रहे है,जिन्होंने इस बीच समाज की सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। आगे भी संघठन अपने कार्य जारी रहेगा।