

रुद्रपुर – विश्व रक्तदान दिवस पर उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई के दिशा निर्देशन में हेल्प टू अदर सोसायटी के सहयोग से किच्छा मार्ग स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वेच्छिक रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
शिविर का शुभारंभ भारत भूषण चुघ ने वरिष्ठ समाजसेवी हरिचंद मिड्डा व हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक रोहिताश बत्रा के साथ सयुक्त रुप से किया उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि युवा पंजाबी महासभा द्वारा पिछले कई वर्षों से समाज के हित में निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संस्था ने जहां कोरोना संक्रमित से प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाये, वही उनके परिवार के लिए खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया। महासभा द्वारा गरीब बच्चों की भी हर संभव मदद की गई व असहाय, जरूरतमंद, विधवा महिलाओं, दिव्यांग जनों तथा अनाथ बच्चों की मदद के लिए भी संस्था हमेशा कार्य कर रही है।
श्री चुघ ने कहा कि आज विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित किए गए इस शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं व पुरुषों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई। उन्होंने मेडिसिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक रोहिताश बत्रा,निदेशक राहुल चंद सहित हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ़ के साथ हेल्प टू अदर सोसायटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह गोल्डी समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा सभी के सामूहिक प्रयासों से रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो सका। हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक रोहिताश बत्रा व समाजसेवी हरिचन्द मिड्डा ने भारत भूषण चुघ द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से कराए जा रहे कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सभी युवा जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। पंजाबी महासभा के कुमाऊं प्रभारी अशोक छावड़ा व महानगर अध्यक्ष रोनिक नारंग ने कहा कि संस्था द्वारा पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि हर प्राणी का स्वास्थ्य बेहतर रहे।
उन्होंने महासभा द्वारा जनहित में कराये गये अन्य कार्यों की भी जानकारी दी। इस दौरान विकास शर्मा,पंकज बांगा बिन्नी चुघ,राज कोली,हिमांशु मिड्डा, गौरव आहूजा, वीरेंद्र सिंह सामंती,राज कोली,राहुल गुप्ता, गुरमुख सिंह विर्क, अंकित बठला, परमजीत सिंह, रघुराज सिंह, सोनू अनेजा, ज्ञान सिंह चौहान, दीपांशु बब्बर, वीरेंद्र नेगी, देवेंद्र सिंह, आकाश बठला, धीरज सुखीजा, कुणाल पुजारा, नरेंद्र सिंह, सन्नी धवन, पारस चुघ, तरुण चुघ, विनय बत्रा, आकाश बठला, वैभव बत्रा, मार्क पिंटो, हिमांशु शुक्ला, दिलप्रीत सिंह, संजय ग्रोवर, पंकज बांगा, कौशल, सुशील कुमार,प्रशांत शाही,आनंद सैनी,गोविंद सहनी, गजेंद्र गंगवार, शिवकुमार शिब्बू,बबलू सागर, हरविंदर सिंह चुघ, रोहित कालड़ा आदि मौजूद थे।