– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर बढ़ती हुई डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन बरेली रोड स्थित रिलायंस पंप पर किया गया। जिसमें अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा ने साइकिल पर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर हिस्सा लिया। पपनेजा ने कहा कि उन्होंने केंद्र की सोई हुई सरकार को जगाने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से आम जनता के जीवन की हर वस्तु की कीमतें बढ़ गई है वह आम जनता महंगाई से त्रस्त है।पपनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार को शीघ्र ही बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की मूल्यों की कीमत को कम करना चाहिए
