

काशीपुर – प्रदेश में अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार ही कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम रही है, जिसके चलते प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में जनपद उधम सिंह नगर में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही कार्यकर्ताओं को पदों के दायित्व भी दिये गये।
जिले भर में आम आदमी पार्टी की टीम लगातार ही जनता के बीच जाकर अपनी गहरी पैठ बना रही है साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है, जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही है, साथ ही कोविड काल में जनता को राहत देने का भी काम किया जा रहा है, उन्होने बताया कि फिलहाल ऊधमसिंह नगर में जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया और नये कार्यकर्ताओं को जोड कर उन्हे दायित्व भी दिये गये, जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके।