– शोऐब खान
रुद्रपुर – उत्तराखंड में लॉक डाउन बढ़ने के आदेश के बाद व्यापारियों के गुस्से को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने पहले आदेश में कुछ संशोधन किये है। जिससे सरकार के खिलाफ व्यापारियों का रोष कुछ कम हो सके और आमजन को कुछ सहूलते मिल सके।
आपको बता दें रविवार को जारी आदेश में संशोधन करते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने नए निर्देश जारी किए हैं जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों में मंगलवार 8 जून और 11 जून को बाजार की कुछ दुकानें खोलने की छूट दी गई है, व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश के चलते सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए नए आदेश जारी किए हैं।

जिसके तहत 8 जून और 11 जून को राशन की दुकानों को छोड़कर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को सुबह 8 बजे से दुपहर 1 बजे तक खोल सकेंगे। वहीं राशन की दुकानें 9 जून और 14 जून को जून को खोली जा सकेंगी। अब देखना यह होगा कि सरकार की इस रियायत पर व्यापारी क्या प्रतिक्रिया देते है।