– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – मासूम आठ साल की सौतेली बेटी को एक दरिंदे बाप ने सिर्फ अंग्रेजी लिखने पढ़ना न आने की ऐसी सज़ा दी कि जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो गये। इस सौतेले बाप ने बच्ची को पूरे शरीर को पैन की नोक से गोद डाला,इसके बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने उसे पटक-पटक कर बुरी तरह पीटा ,जिससे बच्ची के शरीर पर काफी घाव बन गए है और चेहरे पर भी काफी निशान बन गये है।
यह पूरा वाक्या ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर की मलिक कालोनी का है। बच्ची का शारीरिक उत्पीड़न करने वाले पिता की करतूत को जब आसपास के रहने वालो ने देखा तो सौतेले पिता की दरिंदगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इन तस्वीरो को देख कर आपका दिल दहल जायेगा।
कुछ युवा व्यापारी नेताओ ने सौतेले पिता की इस दरिंदगी के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और योगेश पांडेय नामक इस व्यक्ति को खोज निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। अब
पीड़ित बच्चे की मां की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने योगेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।
पीड़ित युवती की कहानी भी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है,वर्तमान में रुद्रपुर शहर की मलिक कॉलोनी की रहने वाली पीड़ित युवती का 3 साल पहले तलाक हो गया था। तब उसने योगेश पांडे नाम केयुवक से दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद अपने पूर्व पति की दो बेटियों को भी साथ रख लिया। शुरू में तो सब ठीक ठाक रहा,लेकिन सनक मिज़ाज़ योगेश पांडे के धीरे धीरे उसकी दोनों बेटियों और उसपर ज़ुल्म बढ़ने लगे। बात बात पर उनके साथ मारपीट करना आम हो गया।
दो दिन पहले योगेश पांडे इस बात से बहुत गुस्से में था कि उसकी आठ साल की सौतेली बेटी को अंग्रेजी पढ़ना और बोलना क्यों नहीं आता है ? इसी के चलते वह बच्ची को प्रताड़ित करने के लिए उसके शरीर को पेन की निब चुभा कर पूरे शरीर को छलनी कर दिया और उसे कई बार उठा कर पटका भी, जिससे बची और उसकी माँ दहशत में थे और डर के मारे किसी से शिकायत भी नहीं की।
लेकिन भला हो सोनू खुराना नामक युवा व्यापारी का जिसने अपने दोस्त विक्की आहूजा के साथ मिलकर इस दरिंदे बाद को सोशल मीडिया से फोटो देख कर ढूंढ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। वरना यह कब तक बच्ची के साथ ज़ुल्म करता रहता।
मासूम बच्ची की मां ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है और सरकार से गुहार लगा रही है कि वह अपनी तीन बेटियों का भरण पोषण कर सके इसके चलते उसकी मदद की जाये।
इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर एवं एसपी सिटी ममता बोहरा का कहना है कि का कहना है पीड़ित बच्चे की मां की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है, इसके साथ ही बच्चे का मेडिकल कराया जा रहा है, जो भी विधिक कार्रवाई होगी वो की जायेगी।