– शोएब खान
रुद्रपुर – यहां जनता अन्तर कॉलेज के पास स्थित होटल नैनी व्यू गेस्ट हाउस में एसओजी टीम ने छापा मारकर दस लोगो को गिरफ्तार किया है। इस होटल में काफी समय से अनैतिक व्यापार चल रहा था। पुलिस ने महिला और पुरुष सहित दस लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके तीन साथी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
इस होटल को लीज पर चला रहे विनोद गंगवार ने पुलिस को बताया कि इस गेस्ट हाउस को किराए पर लिया गया है। इसका किराया काफी है जिसको चुकाने के लिये यह अनैतिक धंधा कर रहा है। मेरे दोस्त लोग शबाब,आमिर खान और आकाश रावत ग्राहकों को लेकर आते थे। महिलाये पाँच पाँच सौ रूपये लेती थी।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अनैतिक देहव्यापार के आरोप में होटल को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। युवतियों की कॉन्सलिंग कराई जा रही है।