
हल्द्वानी – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने बीजेपी पर अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बीते 6 महीनों से सोए हुए थे जिन्हें अब जनता को कोरोना महामारी से बचाने की याद आ रही है।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने कल बीजेपी कार्यालय पर केंद्र के किसानों पर थोपे काले कानून के विरोध में प्रदर्शन किया था, जहां आप कार्यकर्ताओं ने थाली ताली बजाकर किसानों के समर्थन में और केंद्र के विरोध में प्रदर्शन किया। थाली ताली बजाने का मकसद बीजेपी जनप्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास था। जो पिछले 6 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसानों की सुध या उनके हक में आवाज नहीं उठा रहे हैं ।
आप प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए आप पर ही आरोप लगा रही है,जबकि आप पार्टी कोरोना शुरू होने के दौरान से ही लोगों की सेवा कर रही है। आप पार्टी द्वारा अस्पतालों का संचालन किया जा रहा ,गांव गांव जाकर लोगों को राशन,दवाईयां वितरित की जा रही हैं, तो दूसरी ओर आप का डाॅक्टर अभियान से फोन पर ही लोगों को हैल्थ परामर्श दिया जा रहा है। जबकि कोरोना काल में बीजेपी की नाकामयाबी पर खुद उनकी ही पार्टी के मंत्री हरक सिंह रावत और गणेश जोशी पहले ही मान चुके हैं सरकार की कमी रही है।
समित टिक्कू ने कहा कि बीजेपी कोरोना को रोकने में पूरी तरह विफल हो गई है और अब बेवजह बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड की जनता बीजेपी पदाधिकारी और बीजेपी सरकार से सवाल पूछती है कि,पूरे कोरोना पेंडेमिक में आप उत्तराखंड की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं दे पाए,लोग आपकी अव्यवस्थाओं के कारण अपनी जान गवांने को मजबूर हुए,लोगों ने अपनों को खोया वो भी सरकार की कमी की वजह से ,उसके बाद भी ये व्यवस्थाएं सुधारने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी सरकार को जनता से अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर माफी मांगनी चाहिए।
आप प्रवक्ता ने कहा,बीजेपी नेता और पदाधिकारी पूरे कोरोना काल में संवेदनहीन दिखे। अब आप विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सोई हुई सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरी, तो बीजेपी के पदाधिकारी अनर्गल बयानबाजी पर उतर गए। जो बेहद शर्मनाक है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा, बेकार की बयानबाजी के बजाय धरातल पर जनहित के कामों पर ध्यान दें,ताकि प्रदेश के विकास के साथ जनता को कोरोना से बचाया जा सके।