
रुद्रपुर – देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विकास शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड में लॉकडाउन लगे हुए लगभग 45 दिन हो चुके हैं, व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद कर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। जिसकी वजह से व्यापारियों को अब आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में ऊधम सिंह नगर जिले में लगभग 100 से भी कम करोना मरीज निकल रहे है, वही निकटवर्ती उत्तर प्रदेश में जहां पर 600 से कम मरीज आ रहे हैं वहा सभी 55 जिलों को खोल दिया गया है। हमारे जिले से सटे हुए रामपुर जिले को भी खोल दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को रामपुर बिलासपुर स्वार ठाकुरद्वारा से मजबूरी में माल लाना पड़ेगा। जिससे उत्तराखंड को राजस्व की भी हानि होगी एवं व्यापारियों का भी नुकसान होगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि यही व्यापारी पिछले 45 दिन से अपने कर्मचारियों को वेतन बैंक की ब्याज दुकान के किराए एवं अपने परिवार के भरण-पोषण कर आर्थिक बदहाली की स्थिति में आ गए हैं। देवभूमि व्यापार मंडल व्यापारी हित में आपसे मांग करता है कि सुबह 7:00 बजे से 6:00 बजे तक ऊधम सिंह नगर का बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने व्यापारियों को करोना वैरीयर मानते हुए बिना स्लॉट के वैक्सीनेशन करवाने की भी मांग भी की।
देवभूमि व्यापार मंडल आपको आश्वस्त करता है कि जिस प्रकार सिडकुल के अंदर एस ओ पी का पालन करके उद्योग चल रहे हैं उसी प्रकार व्यापारी भी एस ओ पी का पालन करते हुए अपने व्यापार को चलाएंगे। ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह वेद ठुकराल, गौरव आहूजा, हरजीत राठी, धीरेंद्र मिश्रा, सुनील झाम आदि थे।