
रुद्रपुर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जुबान तो फिसलती रहती है,लेकिन आज नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट की जुबान भी फिसल गई।
एक कार्यक्रम में रुद्रपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट पत्रकारों से मुखातिब हुए तो उन्होंने कहा कि ”वेक्सीनेशन से कोई वंचित न रहे, वैक्सीनेशन की कोई कमी नहीं है,अभी 14 से 45 आयु वर्ग के लोगो के लिये पर्याप्त मात्रा में ‘आक्सीजन’ आने वाली है और 45 से ऊपर के लोगो के लिये वैक्सीनेशन लग रहा है।”
हालांकि अजय भट्ट आक्सीजन के स्थान पर वैक्सीनेशन बोलना चाहते थे, लेकिन गलती से उसके स्थान पर ऑक्सीजन बोल गये। दूसरी गलती उनसे यह हुई वैक्सीनेशन 14 साल के आयु वर्ग का नहीं बल्कि 18 साल से 45 वर्ष के आयु वर्ग का हो रहा है,जिसे अजय भट्ट 14 साल से बोल गये। भाजपा नेताओ की फिसलती ज़ुबान से विपक्षी खूब मज़े ले रहे है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी वैक्सीन की जगह ऑक्सीजन बोल गये थे,जिसे उन्होंने बाद में सही किया था।