
– शुऐब खान
रुद्रपुर – नशे के खिलाफ एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के निदेश पर चलाये जा रहे अभियान में आज पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक आल्टो कार से पुलिस ने 23.50 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने कार चला रहे साकिर हुसैन निवासी नूरी मस्जिद के पास वार्ड न0-06 किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके पास से पुलिस ने प्रयुक्त की गई अल्टो कार,3 मोबाईल फोन, 2250 नकद रूपये बरामद किये। इसके पास से मिली स्मैक की अनुमानित कीमत दो लाख बताई जा रही है।
इस मामले का खुलासा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रुद्रपुर कोतवाली में किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बहेडी से स्मैक लाकर रुद्रपुर में नवयुवको को उँचे दामो में बेचता है। अभियुक्त के विरुध थाना कोतवाली रुद्रपुर में F.I.R NO.340/21 धारा 8/22/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।