

बाजपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सांसद अजय भट्ट ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जल्द ही ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू होने की बात कही है।
बता दें कि बाजपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुछ दिनों से निरीक्षण स्थल बना हुआ है, जहां बीते कुछ दिनों में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, कुमाऊ स्वास्थ्य निदेशक डॉ शैलजा भट्ट, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी लगातार बरकरार है।
वही स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए सांसद अजय भट्ट पहुंचे। जहां उन्होंने एक निजी कंपनी के सीएसआर फंडिंग से बनने वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थल और साथ ही विधायक निधि लगी ऑक्सीजन पाईप लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल्द ही ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के निर्माण कार्य को शुरू होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है जिसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।