– मुन्ना अंसारी
लालकुआँ – सामुदायिक विकास केंद्र डूंगरपुर में आज विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने एक दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड किट का वितरण किया। विधायक निधि 2020-21 के फंड से जारी कोविड-19 किट 174 आगनबाड़ी कार्यकत्रियो को बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इस किट में सुरक्षा सामान दिया गया है। जिससे कार्य करने वाली कार्यकत्रियों की सुरक्षा हो सके।
सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग आशा और आगनबाडी ने मिलकर अपनी परवाह किए बिना बहुत ही अच्छा कार्य किया है। जिसका परिणाम यह रहा कि हम इस संक्रमण को अधिक से अधिक फैलने से रोकने में कामयाब हो रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी श्रीमती निर्मला जोशी ने विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस किट में उपयोग में आने वाली भाप लेने वाली मशीन, साबुन, थर्मामीटर, तौलिया, सेनेटाइजर, छाता, कपड़े के मास्क, ग्लब्स, ऐपरन, ऑक्सीमीटर, टार्च भी है। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन कि हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख श्रीकांत पांडे, ग्राम प्रधान मीना भट्ट, ग्राम प्रधान हरीश बिर्खानी, क्षेत्र पंचायत रिंकू पाठक, आंगनबाड़ी चंपा गोस्वामी, गीता पंत, मंजू आर्य, रमा सुनाल, हेमा दुर्गापाल, भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, हरीश भट्ट, आन सिंह पवार, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन जोशी, भास्कर भट्ट मौजूद थे ।