– शुऐब खान
रुद्रपुर – नशे के खिलाफ ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर के निदेश पर चलाये जा रहे अभियान में एसओजी टीम ने उत्तर प्रदेश के दो स्मैक तस्करो को दबोच लिया। उनके कब्ज़े से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई ,जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पचास लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने किच्छा के पुलभट्टा थाने के सतुइया गॉव के मोड़ पर घेराबंदी की तो दो लोगो को पुलिस ने दबोच लिया। इनकी तलाशी लेने से इन दोनों के पास से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसे यह किच्छा और सितारगंज क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे। यह स्मैक बरेली से लाकर यहां बेचने का धंधा करते है।
एसओजी अब इन स्मैक तस्करो से पूछताछ कर रही है कि स्मैक उन्हें कौन सप्लाई करता था। यहां इनके किसी किस से लिंक है।