
बाजपुर – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से लघु एवं मध्यम व्यापारियों को कोरोना काल मे राहत पैकेज देने की मांग की है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों को पड़ रही है। जहां व्यापार बंद होने के बाद भी व्यापारियों को बिजली का बिल, दुकान का किराया और कर्मचारियों की तनख्वाह देनी पड़ रही है। जिससे व्यापारी कर्ज तले दबता जा रहा है। इस दौरान भगवंत सिंह ने मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर लघु एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए एक विशेष पैकेज तैयार कर राहत देने की मांग की है।